バイナリーオプション アプリ

バイナリーオプション アプリを選ぶ際に、信頼性や使いやすさが重要です。

バイナリーオプション アプリに関する詳細な情報はこちらからご確認いただけます。

639f38984f2e5cb4e8e5125147633f14

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। घटना रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के तिलगी मोड़ के पास की है।

इलाज के लिए जा रहे थे वैद्य के पास

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दर्रामुड़ा (खरसिया) निवासी मोहन केंवट (55 वर्ष), उनका बेटा श्यामलाल केंवट (35 वर्ष) और साथी उस्त राम (55 वर्ष) रविवार सुबह इलाज कराने के लिए कोतासुरा वैद्य के पास जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे, जब वे तिलगी मोड़ के समीप पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार ठोकर मार दी।

हादसे में पिता की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार और ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में मोहन केंवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामलाल और उस्त राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

घटना की सूचना पर पुसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक चालक की मौत, शरीर की कई हड्डियां टूटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल ने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। स्टाल में विभाग की प्रमुख योजनाओं और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है।

स्टाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2024 में शुरू की गई ‘एक पेड़ माँ के नाम’ योजना की झलक प्रमुख रूप से दिखाई दे रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 6.41 करोड़ पौधे छत्तीसगढ़ में रोपे जा चुके हैं। राज्य में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए शहरी सूक्ष्म वन (मियावाकी फॉरेस्ट) विकसित किए जा रहे हैं, जो हरित पर्यावरण को बढ़ावा दे रहे हैं।

स्टाल में हांदावाड़ा जलप्रपात (नारायणपुर), कुटुमसर गुफा (कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान) और बारनवापारा अभयारण्य जैसे प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थलों की जानकारी दी गई है। राज्य में वन्यजीव संरक्षण के सफल प्रयासों से काला हिरण की संख्या 77 से बढ़कर 190 हो गई है, वहीं बाघों की संख्या भी वर्ष 2021 में 17 से बढ़कर अप्रैल 2025 में 35 तक पहुँच गई है।

घोटुल संस्था की जानकारी भी

वन विभाग की गज संकेत ऐप और गजरथ यात्रा जैसी पहल से मानव-हाथी संघर्ष कम करने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। साथ ही, राज्य औषधीय पौधों के संरक्षण और छत्तीसगढ़ हर्बल्स ब्रांड के माध्यम से वन संपदा के मूल्यवर्धन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

विभागीय स्टाल में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित ग्रीन गुफा परियोजना और घोटुल संस्था की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है, जो बस्तर क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। राज्योत्सव में आने वाले आगंतुकों ने विभाग के इस स्टाल को अत्यंत रोचक और जानकारीपूर्ण बताया। पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और हरित विकास के संदेश से सुसज्जित यह स्टाल छत्तीसगढ़ की पर्यावरणीय उपलब्धियों और सतत विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सजीव झलक प्रस्तुत कर रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कॉफ़ी टेबल बुक’ का किया विमोचन : छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और ‘मोदी की गारंटी’ का दस्तावेज़

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कोसा कॉफ़ी टेबल बुक’ का विमोचन किया। जनसंपर्क विभाग का यह विशेष प्रकाशन प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में हुए जन-कल्याणकारी कार्यों और विकास यात्रा का विस्तृत दस्तावेज़ प्रस्तुत करता है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी के अंतर्गत पूरे हुए विकास कार्यों का प्रमाण है। इसमें उन योजनाओं और पहल का समावेश है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती पर विश्वास, विकास और पारदर्शिता का नया अध्याय लिखा है।

‘मोदी की गारंटी’ — विकास के सशक्त उदाहरण

‘कॉफी  टेबल बुक’ में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को मिले आवास, किसानों को दी गई धान बोनस राशि, कृषक उन्नति योजना के तहत हुए कृषि सुधार, तथा लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली में लायी गई पारदर्शिता जैसे अनेक जनहितकारी सुधारों का विस्तारपूर्वक विवरण शामिल है।

जन-कल्याण से सुशासन तक की यात्रा

‘कॉफ़ी टेबल बुक’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं – जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, हर घर जल मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, और डिजिटल प्रशासनिक सुधार – के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आए सकारात्मक परिवर्तनों को चित्रों और आँकड़ों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।

राज्य की प्रगति का जीवंत चित्रण

यह पुस्तक न केवल योजनाओं की जानकारी देती है, बल्कि यह बताती है कि किस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से आम नागरिकों का जीवन बदला है। ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के अवसर, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और प्रशासनिक पारदर्शिता के क्षेत्र में हुए कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि यह ‘कॉफी टेबल बुक’ छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि यह राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री श्री मोदी की विकासोन्मुख दृष्टि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों के लिए ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के सपने की प्रेरणा बनेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके छत्तीसगढ़ आगमन की दी जानकारी, लिखा …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की हत्या अपने 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की। प्रेमी से शादी करने की चाहत में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव का है।

15 साल छोटे उम्र के लड़के को दिल दे बैठी महिला

जानकारी के अनुसार वटगन गांव का रहने वाला अमृत गिरी (45 वर्ष) फल बेचने का काम करता था। वह अपनी पत्नी चंद्रिका गिरी (40 वर्ष) और तीन बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि चार साल पहले चंद्रिका की इंस्टाग्राम पर बिहार के टुन्ना कुमार शर्मा (25 वर्ष) से पहचान हुई थी। टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। चंद्रिका अपने बच्चों से उसे अंकल कहकर मिलवाती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध इतने गहरे हो गए कि चंद्रिका अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगी।

रायपुर के होटल में बनाई प्लानिंग

फरवरी 2025 में जब चंद्रिका को पता चला कि टुन्ना की शादी तय हो गई है, तो वह टूट गई और अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। हत्या से पहले दोनों ने रायपुर के एक होटल में मुलाकात कर पूरी योजना बनाई। चंद्रिका ने टुन्ना को बताया कि घर में कब और कैसे घुसना है और हमला करने के बाद कैसे भागना है।

24 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे अमृत काम से घर लौटा और सो गया। इसी दौरान आरोपी टुन्ना छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ और सोए हुए अमृत के सिर पर कुल्हाड़ी से दो बार वार कर दिया। अमृत की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद टुन्ना कुल्हाड़ी बैग में रखकर ट्रक से लिफ्ट लेकर रायपुर पहुंचा और वहां से चेन्नई भाग गया।

CDR से मिला सुराग

अगली सुबह चंद्रिका ने लोगों को बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में आरोपी का सुराग नहीं मिला, लेकिन जब पुलिस ने चंद्रिका का मोबाइल खंगाला, तो उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से टुन्ना का नंबर मिला।

चेन्नई से आरोपी गिरफ्तार

लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम चेन्नई पहुंची और आरोपी टुन्ना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हत्या के समय उसका मन बदल गया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने हमला कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रायपुर रेलवे स्टेशन से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की। पुलिस ने चंद्रिका गिरी को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने भी अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते युवक ने लगाई फांसी, शादी की खुशियां मातम में बदली, कमजोर दिल वाले न देखे ये वीडियो

Back to top button