जलप्रपात में डूबकर 2 दोस्तों की मौत, पिकनिक मनाने गए रानीदहरा जलप्रपात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जलप्रपात में 2 दोस्तों की डूबकर मौत हो गई है। दरअसल, 10 युवक पिकनिक मनाने शनिवार को कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध रानीदहरा जलप्रपात गए थे। इसी बीच दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कवर्धा का रहने वाला अजीत कुंभकार (25) अपने अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो से पिकनिक मनाने रानीदहरा जलप्रपात में गया था। पिकनिक मनाने के बाद सभी पानी में नहाने का मजा ले रहे थे, इसी बीच राहुल ठाकुर (25) गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शुभम झारिया (25) भी गहराई में गया और वो भी डूब गया। बाकी साथियों ने घटना की सूचना राहुल और शुभम के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसे अंधेरा होने के कारण बंद करना पड़ा।

drowning in the waterfallरविवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को जलप्रपात से बाहर निकाला गया। दोनों युवकों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। राहुल कवर्धा के देवांगन पारा और शुभम कवर्धा के मठपारा का रहने वाला था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चित्रकोट जलप्रपात से युवती ने लगाई छलांग, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button