अलग-अलग सड़क हादसों में तीन छात्र समेत 4 लोगों की मौत, ट्रैक्टर-ट्रक की चपेट में आए मृतक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में शनिवार का दिन कई परिवारों के लिए मातम बनकर आया। धमतरी और जगदलपुर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। धमतरी में जहां दो अलग-अलग ट्रैक्टर हादसों ने एक स्कूली छात्र और एक किसान की जान ले ली, वहीं जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई।

ट्रैक्टर हादसों में छात्र और किसान की मौत

धमतरी जिले में शनिवार को दो भीषण ट्रैक्टर दुर्घटनाएं हुईं। पहला हादसा भाखरा थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह राइस मिल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें ग्राम पचपेड़ी निवासी नौवीं कक्षा के छात्र ऐश्वर्य साहू (16) ट्रॉली के नीचे दब गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी छात्र के पिता और पुलिस को दी।

स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और धमतरी के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद छात्र के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक की लहर है।

दूसरा हादसा मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर में हुआ, जहां किसान प्रदीप ध्रुव उर्फ भगोली धान से भरा ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे, तभी दर्री नाला और फुलवारी के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रदीप इंजन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ट्रक की टक्कर में दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत

जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। 2021 बैच के स्टूडेंट अंकित दानी (भिलाई निवासी) और आलिया (रायपुर निवासी) बाइक से कॉलेज की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक ढाबे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल आलिया को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button