गरियाबंद जिले के 6 पुलिस कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ, SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, इन मामलों में रही विशेष भूमिका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के प्रोत्साहन के लिए अभिनव पहल की है। जिसके तहत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” का शुभारंभ किया गया है। इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक माह कॉप ऑफ द मंथ चुना जाता है।
इसी कड़ी में मार्च माह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी प्रधान आरक्षक अंगद राव, प्रधान आरक्षक मोहम्मद सुल्तान खाना, आरक्षक देवेंद्र सोनवानी स्पेशल टीम गरियाबंद व सैनिक रविशंकर सोनवानी द्वारा तीन दिन के भीतर अज्ञात महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर मृतिका का पहचान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही।
इसी तरह प्रधान आरक्षक गणेश राम साहू, आरक्षक गंगाधर सिन्हा द्वारा एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए नशीली टैबलेट का सप्लाई करने वाले आरोपी को दिगर प्रांत बिहार से गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही। इन कार्यों के लिए इन्हे कॉप ऑफ द मंथ चुना गया। गरियाबंद SP ने इन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे अधिकारी/कर्मचारियों में उत्साह बना रहता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p