नवापारा नगर में 21 दिसंबर से होगा 9 दिवसीय राम कथा का आयोजन, सालासर समिति ने देवी–देवताओं को दिया भाव भरा आमंत्रण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में आगामी 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाले भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में नगर की सामाजिक, धार्मिक एवं जनकल्याण संस्था सालासर समिति के पदाधिकारी राधा कृष्ण मंदिर पहुँचे और समस्त देवी–देवताओं को आयोजन के सफल संपादन हेतु निमंत्रण अर्पित किया।
मंदिर परिसर में संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, ओमप्रकाश शर्मा, संतोष अग्रवाल एवं विवाह संयोजक रूपेंद्र चंद्राकर ने मंदिर पुजारी रविशंकर गौतम के माध्यम से भगवान को आमंत्रण स्वरूप कैलेंडर प्रदान किया। पुजारी ने स्वस्ति वाचन कर, रोली–चावल अर्पित कर तथा मंत्रोच्चार के साथ कलेण्डर को भगवान को पढ़कर सुनाया। इसी के साथ पूरे आयोजन का शुभारंभ “श्रीगणेश” के रूप में किया गया।
संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 21 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा से होगा, जिसमें मनमोहक झांकियाँ नगर का भ्रमण करेंगी। इसी दिन से 9 दिवसीय राम कथा का भी आगाज होगा, जिसमें अयोध्या से पधार रहे प्रशांत जी महाराज कथा वाचन करेंगे।
प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए, इस वर्ष भी 31 दिसंबर को 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 1 जनवरी को विशाल हनुमान चालीसा महापाठ के साथ होगा। सभी आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होंगे। समिति ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। संस्था ने बताया कि यह पूरा आयोजन समाज के सहयोग और सहभागिता से ही सम्पन्न होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











