गरियाबंद ब्रेकिंग : नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 9 लाख की ठगी ,आरोपी गिरफ्तार ,जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 3 लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख की ठगी की है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार  बेनुराम साहू ग्राम परसाबुडा थाना मगरलोड एवं अबिराम यादव पिता साधु राम यादव ग्राम कोरगांव थाना मगरलोड़ जिला धमतरी द्वारा लिखित आवेदन पत्र में बताया कि प्रेम कुमार हरपाल पिता अभयराम हरपाल ग्राम खरखरा थाना छुरा एवं कु० बेमेश्वरी यादव ग्राम परसदा पाटसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० ने मंत्रालय में पहुंच बताकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक पद के लिये तीन लाख रूपये की मांग की ।

इस प्रकार तीन उम्मीदवार के लिये नौ लाख रुपये कुटेना, तिलईदादर काली मंदिर परिसर छुरा में बुलाकर नौ लाख रुपये लिये किन्तु आज तक नौकरी नही लगाया। नौकरी लगाने का झांसा देकर नौ लाख रूपया लिया और ठगी कर धोखाधड़ी किया गया।

SP ने दिए निर्देश

थाना छुरा के मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा ठगी के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में टीम गठित किया गया ।

पुलिस द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच कर  420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी प्रेमलाल हरपाल पिता अभय राम हरपाल उम्र 33 वर्ष साकिन खरखरा मेन रोड थाना छुरा जिला गरियाबंद  को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मे जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में सउनि० सुरेश निषाद, आर०क्रमांक 77 अरविंद जाटवर, आर0 441 डिगेश्वर साहू व आर0 784 टिकेश्वर यादव, आर0 471 मिथलेश नागेश व म0आर0 497 कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे

गरियाबंद: तेंदुए खाल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की तलाश में थे आरोपी

Related Articles

Back to top button