श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा : नवापारा नगर की बेटी के परिवार से 21 किलो चांदी से निर्मित मूर्ति, पालना और चरण पादुका पहुंचेगा अयोध्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- पूरा देश श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित है । भक्त श्री राम भक्ति मे सरोबार है । हर कोई इस पल को स्मरणीय बनाने मे लगे हुए है । इसी कड़ी मे नगर के सतीश कुमार संजय कुमार बोथरा परिवार के सतीश बोथरा की बड़ी सुपुत्री श्रीमती नम्रता पारख धर्मपत्नि अभिषेक पारख परिवार द्वारा 21 किलो शुद्ध चांदी से बनी भगवान रामलला के बाल्यरूप की मूर्ति भगवान का पालना एवं 31 चरण पादुकाएं को लेकर आज शुक्रवार 12 जनवरी को नम्रता अपने पति अभिषेक पारख के साथ भगवान रामलला को समर्पित करने अयोध्या जाएगी।

रायपुर निवासी भंवरलाल अशोक कुमार पारख परिवार जो नम्रता पारख का ससुराल है ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंगदल के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर के वी.आई.पी. रोड स्थित श्री राम मंदिर में चांदी की सभी सामग्रियों का पूजन कर भगवाध्वज दिखाकर हमारे परिवार के श्रीमती नम्रता पारख एवं अभिषेक पारख शुक्रवार 12 जनवरी को अयोध्या रवाना होंगे। यह सामग्री भंवरलाल अशोक कुमार पारख परिवार की ओर से अयोध्या श्रीराम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रखी जाएगी।

राम मंदिर ट्रस्ट प्रमुखों को समर्पित किया जाएगा

पारख परिवार की भावना है कि पूरे छत्तीसगढ़ वासियों भगवान राम के नौनिहाल की ओर से यह चरण पादुकाएं भगवान श्री राम के छत्तीसगढ़ में वन पथ गमन में आने वाले सभी मंदिरों में स्थापित की जाए। इसके लिए 25 चरण पादुका अलग से निर्मित कराई गई है। इसी तरह अयोध्या के राम मंदिर में भी भगवान श्री राम, माता जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुहन, हनुमान जी के लिए भी अलग अलग चरण पादुका बनवाई गई है। चरण पादिका एवं मूर्तियों का कुल 21 किलो के साथ 4 किलो का पालना एवं अन्य सामग्री अलग से है।

पारख परिवार के सदस्यों ने बताया कि इन सभी सामानों को हमारे परिवार की तरफ से श्रीमती नम्रता-अभिषेक पारख द्वारा 13 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट प्रमुखों को ससम्मान भगवान राम के लिए समर्पित किया जावेगा। परिजनों ने कहा कि यह हमारा अहोभाग्य है कि 550 साल की अखण्ड तपस्या एवं प्रयास के बाद सनातन धर्मालंबियों के अराध्य प्रभु श्रीराम अपनी जन्मभूमि में विराजित हो रहे है और इस अविस्मरणीय ऐतिहासिक अवसर पर हमें अपनी चंचला संपत्ति का सदुपयोग करने का दुर्लभ अवसर मिल रहा है। इसके लिए हमारा परिवार छत्तीसगढ़ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं राम जानकी मंदिर ट्रस्ट समिति का हमेशा आभारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

22 जनवरी को प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में रहेगी छुट्टी, श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर होंगे ये आयोजन

Related Articles

Back to top button