BREAKING : पंडित प्रदीप मिश्रा हुए चोटिल, आगामी आयोजित कथायें निरस्त, ये बड़ी वजह आई सामने, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा चोटिल हो गए हैं। मध्यप्रदेश के नीमच स्थित मनासा नगर में कथा का आयोजन रखा गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है । वहीं आगामी एक माह तक पंडित मिश्राजी के कई आयोजन भी निरस्त किये गए है।
लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है। पं. मिश्रा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से कथा को निरस्त किया जा रहा है। आगामी कई आयोजन भी निरस्त किए गए हैं। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबेरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ मे भी होनी थी कथा
बता दें कि 1 से 7 अप्रैल तक मनासा के अक्षत नगर कॉलोनी के समीप शिव महापुराण कथा का आयोजन होना था। जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में मनासा में पुनः जाकर कथा करेंगे और यजमान यही रहेंगे, लेकिन कथा का खर्च उनकी समिति उठेगी। छत्तीसगढ़ मे बिलासपुर ,आलेकोसा मे भी पंडित जी की कथा का आयोजन होना था लेकिन फिलहाल उन्हे निरस्त कर दिया गया है । लोगों को ये बात सुनकर बहुत निराशा हुई है। उनके अनुयायी जल्दी स्वस्थ होने की कामना महादेव से कर रहे हैं।
वीडियो :
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 14 झुलसे, टला बड़ा हादसा, देखिए वीडियो











