खेत में मिली युवक की लाश, चाकू से गोदने के मिले निशान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिला क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक को खेत में फेंक दिया गया। कुछ लोगों नजर लाश पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला रायपुर जिले के विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा इलाके के गिरौद गांव में रहने वाले लोकेश पटेल की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपियों ने बरसते पानी में लोकेश की लाश खेत में ले जाकर फेंक दी। रविवार की शाम उसकी लाश मांढर के पास एक खेत पर लोगों ने देखी। इसकी सूचना विधानसभा पुलिस को दी गई । पुलिस को युवक के शरीर पर चाकू से वार करने के निशान मिले हैं। पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक लोकेश की किसी के साथ पुरानी रंजिश थी। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि हत्या के पीछे की वास्तविक वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

घर में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, संचालिका समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button