आत्मानंद स्कूल के सामने छात्रों के बीच मारपीट: छात्रों के बीच चले लात-घूंसे, एक का सिर फूटा,वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आत्मानंद स्कूल के सामने छात्रों के दो गुट के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो छात्र वहां से भाग निकले। मारपीट के दौरान एक छात्र का सिर फट गया। खून से लथपथ छात्र को अस्पताल भेजा गया है। पूरा मामला कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी अंतर्गत एसईसीएल स्थित एनसीडीसी आत्मानंद स्कूल के सामने दोपहर को लंच ब्रेक के दौरान दो छात्रों के गुटों पहले बहस हुई इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट करने वाले बच्चे छठवीं और आठवीं के बताए जा रहे है। मारपीट के दौरान एक छात्र घायल हो गया। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने परिसर के बाहर घटना होने से किसी तरह की जानकारी नहीं होना बताया है।

प्राचार्य का कहना है कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। जानकारी ली जा रही है की घटना कब कैसे और किन परिस्थिति में घटी है। मारपीट के दौरान इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मानिकपुर चौकी से पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो छात्र वहां से भाग निकले।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

कॉलेज परिसर में छात्राओं के बीच मारपीट: जमकर चले लात घूंसे, वीडियो हो रहा वायरल, VIDEO

Related Articles

Back to top button