धर्म परिवर्तन के दबाव में युवक ने की आत्महत्या: पत्नी, सास-ससुर समेत 5 पर FIR दर्ज, 4 गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में धर्म परिवर्तन के दबाव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने युवक की पत्नी, सास-ससुर समेत 5 लोगों पर एफआईआर की। जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया, एक फरार है। मामला जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अर्जुनी इलाके के ग्राम पाटियाडीह में निवासी लीनेश साहू (30) ने 7 दिसंबर को सुबह घर में फांसी लगा ली। मृतक के मोबाइल में जांच करने पर वाट्सअप स्टेटस मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास-ससुर, डेढ़ सास और साली पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने व परेशान करने की बात लिखी। मरने से पहले उसने अपनी बहन, दामाद को भी रात 3.43 बजे मैसेज भेजा था।

अर्जुनी पुलिस ने बताया कि लीनेश साहू का विवाह सितंबर-2023 में संत कबीर आश्रम पोटियाडीह में हुआ था। शादी के करीब 3-4 महीने के बाद ही पत्नी करूणा साहू व ससुराल के लोग धर्म परिवर्तन करने लीनेश और माता-पिता से विवाद करते थे। पुलिस ने पत्नी करूणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू और डेढ़ सास किरण साहू व साली पर गैर जमानती धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर की। साली को छोड़ 4 को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक ने की आत्महत्या, वाट्सअप स्टेटस में लिखा- बीवी से परेशान हो गया हूं, धर्म परिवर्तन के लिए बहुत परेशान करती है

Related Articles

Back to top button