फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के दो आदतन अपराधी जिला बदर, इन तीन को गुण्डा एवं निगरानी बदमाश की सुची में लाया गया
पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में की गई कार्रवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर क्षेत्र के दो आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ लगातार अपराधिक गतिविधियो में संलिप्ता होने के कारण जिला बदर की कार्यवाही की गई है। साथ ही तीन अन्य लोगों को गुण्डा एवं निगरानी बदमाश की सुची में लाया गया है।
पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में जिला पुलिस गरियाबंद के द्वारा असमाजिक तत्वो के विरूद्ध अपराधो की रोकथाम करने एवं अपराधिक व्यक्तियो की गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए थाना फिंगेश्वर के गुण्डा बदमाश तबरेज खान पिता करीम खान उम्र 29 वर्ष निवासी फिंगेश्वर और शत्रुहन चंदेल पिता कांशीराम चंदेल उम्र 37 वर्ष ग्राम बासीन का लगातार अपराधिक गतिविधियो में संलिप्ता होने एवं अपराधिक गतिविधियो मे अंकुश न लगने की स्थिति में दोनो गुण्डा बदमाशो का जिला बदर की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशन पर किया गया है।
इसी तरह थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के 03 गुण्डा एवं निगरानी बदमाश मंशाराम निषाद उर्फ मंशाराम भगत पिता विशाल निषाद उम्र 46 वर्ष ग्राम पसौद, परमेश्वर साहू पिता डीहुराम साहू उम्र 33 वर्ष ग्राम फुलझर और जागेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 22 वर्ष ग्राम बोरसी के द्वारा लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो में संलिप्ता एवं अपराध में अंकुश न लगने पर तीनो व्यक्तियो के विरूध्द पुलिस अधीक्षक द्वारा गुण्डा एवं निगरानी बदमाश की सुची में लाया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम क्षेत्र के पांच आरोपी 6 माह के लिए जिला बदर, चुनाव को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश