तालाब में मिली युवक की लाश, चार दिनों से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तालाब में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक चार दिनों से लापता था। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मुंगेली जिला के सरगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार सरगांव निवासी प्रशांत पाठक उर्फ निक्कू (32) एक ज्वेलरी शॉप पर काम करता था। प्रशांत 20 जनवरी को दुकान जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रिश्तेदारों, परिचितों और उसके दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन प्रशांत का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिजन युवक की तलाश में जुटे थे।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इसी बीच शुक्रवार को गांव के भोइना तालाब में लोगों ने एक युवक की लाश देखी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला, तब शव की पहचान प्रशांत के रूप में हुई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

परिजनों का कहना कि प्रशांत की हत्या कर शव तालाब में फेंक दी गई होगी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल वजह का पता चलेगा। प्रथम दृष्टया मामला युवक के पानी में डूबने से मौत होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग : तालाब में मिली तैरती हुई लाश, दो दिन से था लापता, पुलिस जुटी जांच में

Related Articles

Back to top button