राजिम कुंभ कल्प मेला में 19 फरवरी लीलाधर साहू होगा मुख्य आकर्षण

सांस्कृतिक मंच पर सुवा, कर्मा, ददरिया, कत्थक नृत्य, लोकमंच जैसे कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच पर प्रतिदिन सुप्रसिद्ध कलाकारों की शानदार प्रस्तुति हो रही है। बुधवार 19 फरवरी को सांस्कृतिक मंच पर लीलाधर साहू एवं उनकी टीम द्वारा लोक कला मंच से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक बिखेरेंगें। मंच पर शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ममता शिंदे और ईश्वर कुमार देवांगन की टीम लोककला मंच से दर्शकों का मनोरंजन करेगें।

इसी तरह सांस्कृतिक मंच क्र. 2 में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सुवा, कर्मा, ददरिया से अपने कलाकृति का प्रदर्शन करेगें। दाऊ राम दीवान की टीम द्वारा फाग गीत, पुसऊ चक्रधारी की मंडली जस झांकी, संतु कुर्रे मंगल भजन की प्रस्तुति देगें। डॉ गुंजन तिवारी कत्थक नृत्य, भुवन दास मानिकपुरी की मंडली मानस गान करेंगें।

गंगा सागर की टीम लोक कला मंच, योगेश्वरी की टीम पंथी नृत्य से सतनाम घासीदास बाबा का संदेश मंच के माध्यम से देगी। प्रकाश साहू जस गीत से भक्तिमय माहौल बनाएंगे। लुकेश ठाकुर भजन संध्या, संजू सेन वाद्ययंत्र में जुगलबंदी करेंगे। टिकेश्वर निर्मलकर की टीम मानस गान और केशव राम साहू लोकमंच की प्रस्तुति देंगे।

इस लिंक से देखे लाइव

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवीन मेला मैदान में बनी पंचकोशी यात्रा की झांकी, श्रद्धालुओं को कर रही आकर्षित, जानिए क्यों करते है ये यात्रा क्या है इसका महत्व

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन