खेत में मिला ग्रामीण का शव, पहचान में जुटी पुलिस, 5-6 दिन पहले मौत की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव 5-6 दिन पुरानी बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जावलपुर में चमरीन डाबरी के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को पहचान नहीं हो पाई है। शव पूरी तरह काला पड़ चुका है और उसमें कीड़े लगे हुए हैं। व्यक्ति कि मौत 5-6 दिन पहले हुई होगी। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है। मृतक ने सफारी स्टाइल का पैंट और शर्ट पहन रखा था। उसकी पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मृतक की तस्वीर सभी थानों को भेजी है ताकि परिजनों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

तीन साल से लापता युवक की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button