नवापारा ब्रेकिंग : बैन के बावजूद कराया जा रहा था बोर खनन, प्रशासन ने किया मशीन को जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :गर्मी के मौसम के चलते जल स्तर कम होने के कारण जिला प्रशासन ने नलकूप, बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी बिना अनुमति के बोर खनन करते एक बोरवेल वाहन और एक सपोर्ट वाहन को प्रशासन ने जब्त किया है। मामला नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 1 गोबरा बस्ती का है।

मिली जानकारी के अनुसार नवापारा तहसील प्रशासन को सूचना मिली थी कि वार्ड 1 गोबरा बस्ती में बोर खुदाई की जा रही है। इस पर तहसीलदार सृजन सोनकर व पटवारी नरेंद्र साहू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि जहां बोर खुदाई हो रही थी वह शासकीय भूमि है जिसका खसरा नंबर 482/5 दर्ज है। आसपास पता करने पर खुदाई कराने वाला कोई भी व्यक्ति मौके पर नहीं मिला। साथ ही बिना किसी आधिकारिक स्वीकृति के बोर खुदाई की जा रही थी। जिसके बाद बोरवेल खुदाई कार्य को रुकवाया गया।

जिसके बाद तहसीलदार सृजन सोनकर ने बोरेवल वाहन क्रमांक KA01AL4155 एवं CG04QB2113 को वाहन चालक रूपसिंग एवं कन्नन से जप्त किया। चालक से पूछताछ में वाहन का मालिक दिनेश साहू निवासी जोरा रायपुर का होना बतलाया गया। गाड़ियों को नवापारा थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।

अवैध खुदाई करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

तहसीलदार ने कहा कि बिना अनुमति के बोरवेल खुदाई करना वर्तमान में कानूनन प्रतिबंधित है। भूजल स्तर को नियंत्रित रखने और अवैध खुदाई को रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी। प्रावधानों के अनुसार प्राधिकृत अधिकारी नलकूप खनन की आवश्यकता होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेगें। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी उक्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने किसानों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बोरवेल खुदाई के लिए पहले आवश्यक अनुमति प्राप्त करें, अन्यथा अवैध खुदाई करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर जिले में बोर खनन पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, ये विकासखंड क्रिटिकल जोन में

Related Articles

Back to top button