सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, चला बुलडोजर, अवैध प्लॉटिंग पर लगाई रोक

ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन हो रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आमजनों से उनकी समस्याओं और मांग संबंधी आवेदन मंगाए गए। वहीं, द्वितीय चरण में उनका समाधान किया जा रहा है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारी-कर्मचारी सजगता के साथ आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं।

सुशासन तिहार के अंतर्गत ब्लॉक तिल्दा के ग्राम गोता में अवैध प्लॉटिंग, काले धुंए से प्रदूषण, शासकीय जमीन पर कब्जा और मेन रोड पर ब्रेकर होने की शिकायत प्राप्त हुई। ग्रामवासी लंबे समय इन समस्याओं से ग्रसित थे और शिकायत कर रहे थे। आवेदन में उन्होंने बताया कि ग्राम जोता में अवैध प्लाटिंग कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है।

सुशासन तिहार के अंतर्गत यह आवेदन मिलते ही नायब तहसीलदार विपिन पटेल सहित राजस्व अमले ने बुलडोजर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर रोक लगवाई। तहसीलदार श्री पटेल ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए आज अवैध प्लॉटिंग को रोका गया। ग्रामवासियों ने इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार एक अच्छी पहल है जिससे आमजनों को राहत मिल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

सुशासन तिहार की बदौलत समाधान पहुंच रहा दरवाजे पर, गांवों में हो रहा त्वरित समाधान

Related Articles

Back to top button