धमतरी जिले के तीन वनग्राम बनेंगे राजस्व गांव, 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक दावा-आपत्तियां आंमत्रित

सर्वे पूरा, राजस्व अभिलेख तैयार, प्रारंभिक प्रकाशन भी हुआ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले के तीन वनग्रामों को राजस्व गांवों का दर्जा देने की प्रक्रिया लगभग पूर्णता पर है। जिले की मगरलोड तहसील के 3 वनग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देने सर्वेक्षण प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही इन गांवों के राजस्व अभिलेख, नक्शा, खसरा आदि भी तैयार कर लिए गये है।

इन गांवों में मगरलोड तहसील के ग्राम मूलगांव, बोदलबाहरा और सोनारिनदैहान गांव शामिल है। इन तीनों गांवों के तैयार राजस्व अभिलेखों का प्रारंभिक प्रकाशन जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। सभी अभिलेख संबंधित ग्राम पंचायतों में आमजनों-ग्रामवासियों के अवलोकन के लिए कार्यालयीन दिवसों में उपलब्ध है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा इन अभिलेखों से संबंधित आमजनों से दावा-आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है।

हल्का पटवारी द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो, तो प्रकाशन तिथि से 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा-आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि के बाद मिले दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

अमानक बीज-खाद बेचने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई, दुकानें होंगी सील, कृषि अधिकारियों के अलावा एसडीएम भी करेंगे जांच

Related Articles

Back to top button