मामूली बात पर पड़ोसी की हत्या, धारदार हथियार से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला रायपुर के उरला इलाके से आ रहा है, जहां एक युवक ने धारदार हथियार से पड़ोसी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना उरला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बीरगांव निवासी डोमन बंछोर (35) 9 जून की रात 3.30 से 4.50 बजे के बीच पड़ोसी हिरेंद्र साहू के घर गया और गाली-गलौज करते हुए दरवाजा पीटने लगा। इस दौरान हिरेंद्र घर से बाहर निकला और नारियल काटने वाले धारदार हथियार से डोमन पर कई बार हमला कर दिया। घटना के बाद घायल डोमन को परिजनों और राहगीरों ने इलाज के लिए रायपुर एम्स ले जाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी हिरेंद्र साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6