नवापारा के इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली सप्लाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में आज 11.06.2025 दिन बुधवार को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 09 बजे से 3 बजे तक प्रभावित रहेंगी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नवापारा शहर क्षेत्र में 11.06.2025 दिन बुधवार मॉनसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु 11 kv गंज रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से 03:00 बजे तक के लिए बंद रहेगी। इस फीडर से संचालित होने वाले स्थान कुटीपारा पारागाँव, पुट्टी कारखाना, पारागॉव नवकार कॉलोनी, बाड़प्रित कॉलोनी, ओमशांति कॉलोनी, रजा कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय नगर, इंदिरा मार्कट, घटोरिया क्षेत्र, स्टेशन पारा, कसेर पारा, बढ़ई पारा, भोई पारा, पुराना बस स्टैण्ड तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।      

इसी तरह सदर बाजार, झाबक चांदी दुकान तक, गांधी चौक, हटरी बाजार, भागु बंगानी होते हुए अठवानी गली, पंजवानी चौक, लट्टरा पारा, सोमवारी बाजार, कंवट पारा, रामजानकी पारा, ब्राम्हण पारा, मंडी चौक, तिरंगा चौक एवं गोड़पारा से सत्यम चौक तक संबंधित समस्त जगहों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। समय में आवश्यक्तानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

खराब चावल मामला: वेयर हाउस के चेयरमैन चंदूलाल साहू ने दिखाई संवेदनशीलता, नवापारा वेयर हाउस पहुंचकर अधिकारियों को लगाई फटकार

Related Articles

Back to top button