फूहड़ गानों पर शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत बच्चे ने किया योग, जांच के आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पूरे देश ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी वर्ग के लोगों ने योगाभ्यास कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम के दौरान अभनपुर ब्लॉक के एक स्कूल में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षकों के साथ बच्चे छत्तीसगढ़ी फूहड़ गानों पर योग करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हसदा के शासकीय स्कूल का है। जहां योगाभ्यास के दौरान स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे जीना हे ता पीना हे… 24 इंच के सीना है… पैसा हे ता आघु करिश्मा… पाछु करीना है…, लाली लाली लुगरा में दिखे चकाचक गोरी दिखे चकाचक और फुल गजरा, गजरा, गजरा रे तोर बेनी मा झूले जैसे छत्तीसगढ़ी गानों पर डांस करते हुए योग कर रहे थे।

किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद अभनपुर बीईओ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

VIDEO

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

योग दिवस पर अनोखी प्रस्तुति: गरियाबंद जिले के शिक्षक ने कराया “सूत्र नेति” योग का अभ्यास, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Back to top button