नवापारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई: 1 चेन माउंटेन मशीन सहित 7 हाइवा जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार-शनिवार मध्य रात्रि खनिज विभाग की टीम ने पारागांव-लखना स्थित रेत घाट पर छापा मारा। इस दौरान अवैध रेत उत्खनन करते 1 चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त किए गए है। यह कार्रवाई राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की है। वाहन पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जप्त हाइवा को गोबरा नवापारा थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्रवाई में खनिज अधिकारी हेमंत चेरप्पा, खनिज निरीक्षक जागृत गायकवाड़, सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, बेलचंदन, डीके साहू, केशरवानी, गोलू वर्मा, रूपेंद्र चंद्राकर, दया साहू, रामकुमार वर्मा, मानिकपुरी, छबि साहू आदि शामिल थे।

प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन जारी

बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर रोक है। रोक के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। रेत माफिया बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि खनिज और राजस्व के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इन रेत माफियाओं को इसका जरा भी डर नहीं है। महानदी और पैरी नदी के कई घाटों पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है।

रोजाना रात 10 बजे के बाद घाटों पर रेत के वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है और एक-एक कर ये वाहन रेत लोड कर निकल जाते हैं। बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले के ग्राम पितईबंध, बकली और चौबेबांधा, रायपुर जिले के ग्राम तर्री, पारागांव, लखना, धमतरी जिले के परेवाडीह और चमसूर के रेत घाटों पर चेन माउंटेन मशीन लगाकर उत्खनन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

अवैध रेत खनन और परिवहन पर अभनपुर SDM ने खुद संभाला मोर्चा, आधी रात हुई कार्रवाही, 1 चैन माउन्टेन सहित हाइवा जप्त

Related Articles

Back to top button