गरियाबंद कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल में अतिरिक्त वार्ड के लिए कार्ययोजना बनाने सहित दिए ये निर्देश
अस्पताल परिसर में अतिरिक्त वार्ड के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश, वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हालचाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बी. एस. उईके ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों, चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टोर आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल जाना तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर ने महिला एवं पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, नए ऑपरेशन थियेटर, एनआरसी एवं एक्सरे कक्ष सहित विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री उईके ने जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तरों की भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में अतिरिक्त कक्ष एवं वार्ड निर्माण के लिए उपलब्ध जगहों का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने परिसर में अतिरिक्त वार्ड बनाने के लिए उपलब्ध जगह के अनुसार जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत
उन्होंने कहा कि परिसर में अतिरिक्त वार्ड भवन बन जाने से अधिक मरीजों को भर्ती करने की सुविधा मिलेगी। जिससे मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी। साथ ही मरीज भी लाभान्वित होंगे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ ध्रुव सहित अन्य चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR