अभनपुर में कांग्रेसियों की आर्थिक नाकेबंदी: रोड जाम कर ED के खिलाफ जमकर लगाए नारे, बोले- भाजपा कर रही एजेंसियों का दुरुपयोग
चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कल मंगलवार को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी की। इस दौरान उन्होंने चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी का विरोध करते हुए ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के ऊपर द्वेष पूर्ण कार्यवाही लगातार कर रही है।
इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू एवं जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण द्वारा 22 जुलाई को मोहन ढाबा अभनपुर के पास आर्थिक नाकेबंदी की गई। दोपहर 12 से 2:00 बजे तक सारे गाड़ियों के पहिए थम गए थे, सिर्फ एम्बुलेंस स्कूल वाहन मरीज और परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को ही नाकेबंदी में छूट मिली हुई थी।
कांग्रेसियों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अभी तक हिरासत में रखा हुआ है साथ ही विधायक देवेंद्र यादव को झूठे केस में लगभग 6 महीने तक हिरासत में रखा गया है। वर्तमान में चैतन्य बघेल जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र हैं उन्हें भी ईडी द्वारा झूठे बयान के आधार पर हिरासत में रखा गया है जबकि चैतन्य बघेल राजनीति से कोसों दूर है। इन्ही वजहों से हमें सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ रही है।
भाजपा सरकार असफल साबित हुई
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं महामंत्री राजा चावला ने कहा कि वर्तमान बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है रेत माफिया, शराब माफिया और गुंडो को सरकार की ओर से पूरी छूट मिली हुई है साथ ही देश व प्रदेश की दोनों भाजपा सरकार असफल साबित हुई है।
इस आर्थिक नाकेबंदी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा महामंत्री राजा चावला पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, चतुर जगत, चंद्रहास साहू, शेखर बाफना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपाली राजपूत, रेखा तिवारी, पार्षद टिकेश गिलहरे, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, हेमंत साहनी, रामा यादव, निर्माण यादव, राम रतन निषाद, तरुण कंसारी, सुनील साहू, अनूप खरे, रामकुमार शर्मा, मितेश शाह, सौरभ सोनी, बल्लू देवांगन, घनश्याम साहू, अजय गाड़ा, प्रतीक साहू, मानसिंह ध्रुव, जितेंद्र कोसरे, राजा ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता गोबरा नवापारा से शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM