अभनपुर ब्रेकिंगः महिला अधिकारी हुई ठगी का शिकार, दोगुना लाभ का लालच देकर ठगे 90 लाख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला अधिकारी को दोगुना लाभ का लालच देकर करीब 90 लाख की ठगी हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला रायपुर जिले के राखी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उपसंचालक माया तिवारी से करीब 90 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़िता ने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर रजिस्ट्रेशन कराया था। ठगी में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने कहा कि अगर आप हमारी कंपनी में पैसा लगाएंगे तो आपको 6 महीने में दोगुना लाभ मिलेगा। जालसाजों के जाल में फंसकर पीड़िता ने 20 से ज्यादा ट्रांजेक्शन में जालसाजों को पैसे भेज दिए। जब पैसे वापस नहीं मिले तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

फेसबुक पर विज्ञापन देखकर कराया रजिस्ट्रेशन

पीड़िता माया तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 मार्च को उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें कहा गया था कि अगर आप सरकार के सहयोग से हमारी कंपनी में पैसा लगाएंगे, तो आपको 6 महीने में दोगुना मुनाफा मिलेगा। माया तिवारी ने बताया कि विज्ञापन में एक वीडियो भी था, जिसे देखकर उन्हें यकीन हो गया। इसके बाद माया तिवारी ने लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कराया। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक महिला का फोन आया। उसने अपना नाम जारा अली खान बताया।

धोखेबाज बोली- आपने अच्छा फैसला लिया

धोखेबाज महिला ने माया तिवारी से कहा कि आपने रजिस्ट्रेशन करके अच्छा फैसला लिया है। इसके बाद उसने कहा कि हमारी बुल मार्केट कंपनी आपके पैसों का प्रबंधन करने के लिए एक अकाउंट ऑफिसर नियुक्त करेगी। थोड़ी देर बाद एक और महिला संगीता शर्मा का फोन आया, जिसने खुद को अकाउंट ऑफिसर बताया और फोनपे के जरिए 18-19 हजार के 4-5 ट्रांजेक्शन किए। इसके बाद माया को अलग-अलग नंबरों से कॉल आते रहे और उनसे अलग-अलग अकाउंट नंबरों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया।

अलग-अलग किश्तों में पैसे दिए

माया ने उन पर भरोसा करके 20 से ज्यादा बार पैसे भेजे। इनमें 2.36 लाख, 4 लाख, 50 हजार, 4.52 लाख, 11.3 लाख, 4.81 लाख, 9.5 लाख समेत कई अन्य ट्रांजेक्शन शामिल थे। इसके अलावा माया ने फोनपे के जरिए भी पैसे भेजे। पैसे पाने के लिए हर बार अलग-अलग अकाउंट नंबर दिए गए। जालसाजों ने माया से कहा कि जुलाई तक उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी। पीड़िता उनके झांसे में आ गई और जालसाजों के खाते में करीब 89 लाख 67 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन तय समय तक पैसे वापस नहीं आए तो माया को शक हुआ।

इसके बाद उसने थाने जाकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल राखी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंगः स्वरोजगार देने के नाम पर महिलाओं से 15 लाख की ठगी, समूह बनाने का झांसा देकर महिलाओं से ऐंठे 20-20 हजार, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button