नवापारा में फिर चाकूबाजीः मामूली बात पर युवक पर चाकू से हमला, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। मामूली बात पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, तर्री निवासी तीज पिता जगदीश सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि वह घर पर टाइल्स फिटिंग का काम करता है। बताया कि नवापारा दम्मानी कॉलोनी में बीरबल सिंह बंजारा के घर में टाइल्स फिटिंग का काम चल रहा है। हर दिन की तरह वह रविवार 20 जुलाई को सुबह काम पर गया था। दोपहर करीब 3 बजे वह घर के पीछे बाथरूम गया था। उसी समय मोहल्ले का कान्हा शर्मा आया और अश्लील गालियां देते हुए विवाद करने लगा।
जब उसने गालियां देने से मना किया तो कान्हा गुस्से में आ गया और जान से मारने की धमकी देते हुए तीज पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कान्हा पिता संतोष शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 296, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जुलाई महीने में आए चाकूबाजी के चार मामले
बता दें कि इस महीने नवापारा थाने में चाकूबाजी के चार अलग-अलग मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक युवक की मौत भी हो चुकी है। पुलिस ने चारों मामलों में एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: चाकूबाजी की घटना पर पुलिस की कार्रवाई, दो मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार