शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला मामला, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता छह माह की गर्भवती हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को नाबालिग पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि जनवरी 2025 से आरोपी अमल साय नेताम (22) शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। इस दौरान पीड़िता छह माह की गर्भवती हो गई। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जनवरी में एक शादी समारोह के दौरान वह पीड़िता को अपने गांव ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। तब से वह ल्रगातार पीड़िता का शोषण करता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, युवती को भगाकर बनाए शारीरिक संबंध