छुरा ब्लाक में सावन सोमवारी पर बंद मिले स्कूल, बच्चे जंगल-नदी की ओर, बीईओ बोले- जारी होगा नोटिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड में सोमवार को कुछ स्कूल बंद मिले।ब्लाक के प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल सभी में सावन सोमवारी के उपलक्ष्य में एक साथ अवकाश घोषित कर दिया गया था। जबकि यह छुट्टी शासकीय कैलेंडर में शामिल नहीं है।
जानकारी के अनुसार छुरा ब्लाक के ग्राम पीपरछेड़ी में सोमवार को दोपहर बाद, वहां सन्नाटा पसरा था और स्कूलों में ताले लटके हुए मिले। गांव के प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल सभी में सावन सोमवारी के उपलक्ष्य में एक साथ अवकाश घोषित कर दिया गया था। जबकि यह छुट्टी शासकीय कैलेंडर में शामिल नहीं है।
इसकी जानकारी जब प्राचार्य से ली गई तो स्कूल प्राचार्य ने सफाई दी कि “गांव में वर्षों से सावन सोमवार को अवकाश दिया जाता रहा है, यह परंपरा है इसे तीन सोमवार पूर्ण हो चुके हैं चौथे में भी लागू होगा, उस दिन भी स्कूल बंद रहेगा।” यह लगातार तीसरा सोमवार है जब विद्यालय स्वतः अवकाश पर रहे, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है और नियमानुसार संचालन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
छुट्टी की जानकारी मिलते ही बच्चे किताबों की जगह पूजा की तैयारियों में लग गए। कोई नदी तलाब की ओर जाते दिखे तो कुछ बच्चे जंगल में बेल-पत्र तोड़ते दिखे। खुले मैदान, झाड़ियों और नदी किनारे बच्चों की यह आवाजाही किसी अनहोनी की आशंका को जन्म देती है। सवाल उठता है कि यदि शाला समय में कोई दुर्घटना हो जाए, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?
जारी होगा नोटिस
इसकी सूचना जब बीईओ को दी गई तो उन्होंने मामले को गंभीर मानते हुए कहा, “बिना अनुमति स्कूल बंद करना नियम के विरुद्ध है। संबंधित स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा।” यह मामला शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही की अहमियत को फिर से रेखांकित करती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में औषधि विभाग ने मारी रेड, मेडिकल स्टोर में मिली एक्सपायरी दवाईयां, विभाग ने जारी किया नोटिस