ख़बर का असर: नियमविरुद्ध स्कूल बंदी पर बीईओ की सख़्ती, तीन स्कूलों को भेजा गया नोटिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- छुरा ब्लाक के तीन स्कूल सोमवार को बंद मिलने की खबर का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ प्रयाग द्वारा प्रकाशित ख़बर व मौके से खींची गई तस्वीरों के आधार पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित तीनों स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है।
बीईओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी, शासकीय माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी और शासकीय प्राथमिक शाला पीपरछेड़ी – तीनों ही संस्थाएं 28 जुलाई को दोपहर क्रमशः 3:21, 3:24 और 3:23 बजे बंद पाई गईं। मौके पर कोई शिक्षक उपस्थित नहीं थे। यह कार्रवाई सीधे-सीधे सेवा आचरण अधिनियम 1965 के उल्लंघन की श्रेणी में आंकी गई है।
स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देश
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छुरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “निर्धारित समय से पूर्व स्कूल बंद करना न केवल कर्तव्य की उपेक्षा है, बल्कि यह स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इस विषय में तीनों संस्थाओं के प्रमुखों को तीन दिवस के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।”
बीईओ कार्यालय ने चेतावनी दी है कि यदि समय-सीमा में उत्तर नहीं प्राप्त होता या उत्तर संतोषजनक नहीं होता, तो संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा उच्च कार्यालय को की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाध्यापकों पर होगी।
गौरतलब है कि पीपरछेड़ी में लगातार तीन सोमवार से बिना शासकीय आदेश के अवकाश दिया जा रहा था। इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी, बल्कि बच्चे दिन में ही नदी, जंगल, तालाब की ओर घूमते-फिरते देखे जा रहे थे, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे। संबंधित प्रकाशित खबर के माध्यम से यह मामला प्रशासन तक पहुंचा और अब स्पष्ट कार्रवाई के संकेत भी दे दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्लाक में सावन सोमवारी पर बंद मिले स्कूल, बच्चे जंगल-नदी की ओर, बीईओ बोले- जारी होगा नोटिस