महिला अतिथि प्राध्यापक ने की आत्महत्या, फंदे से लटके मिला शव, प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अतिथि प्राध्यापक रहीं एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति माइंस में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना बालोद जिले के दल्लीराजहरा इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा शहर के बीएसपी क्वार्टर नंबर 7, 4डी टाइप, वार्ड 1 में रहने वाली 43 वर्षीय अर्पिता चतुर्वेदी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अर्पिता पहले बालोद महाविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी की अतिथि प्राध्यापक थीं। हाल ही में उन्हें फिर से अतिथि प्राध्यापक पद के लिए पत्र मिला था। उनके पति अजय चतुर्वेदी बीएसपी की माइंस इकाई में अधिकारी हैं। 15 दिन पहले ही उनकी पदोन्नति हुई थी और वे भिलाई स्थित नंदनी माइंस में उप महाप्रबंधक (डीजीएम) के पद पर पदस्थ है। प्रमोशन के बाद वह भिलाई शिफ्ट हो गए था।
पति के फोन नहीं उठाने पर पुलिस पहुंची घर
अर्पिता दल्ली राजहरा में अकेली रहती थी। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन अर्पिता का पति लगातार उसे फोन कर रहा था। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। काफी कोशिशों के बाद जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो पति ने राजहरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ा गया तो अर्पिता फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एसडीएम सुरेश साहू, सीएसपी चित्रा वर्मा और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल की जांच की।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। परिजन और परिचितों का बयान लेने के बाद आत्महत्या की ठोस वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd