राजिम के बाद अब फिंगेश्वर में औषधि विभाग का छापा, मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं का भारी स्टॉक बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में पूजा मेडिकल स्टोर पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापा मारा। विभाग के नियंत्रक के निर्देश पर दो औषधि निरीक्षकों धर्मवीर सिंह ध्रुव और सतीश सोनी की विशेष टीम ने स्टोर का औचक निरीक्षण किया। गहन जांच में नशीली दवाओं के अवैध भंडारण समेत कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
मेडिकल में मिली एक्सपायरी दवाईयां
औषधि निरीक्षकों ने बताया कि पूजा मेडिकल स्टोर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इस स्टोर से नियम विरुद्ध अवैध तरीके से दवाओं की सप्लाई की जा रही थी। शिकायतों के आधार पर विभाग ने कार्रवाई की योजना बनाई। निरीक्षकों ने स्टोर में रखी दवाओं, उनके रिकॉर्ड और बिक्री के दस्तावेजों की गहन जांच की। इस दौरान पाया गया कि स्टोर में कई ऐसी दवाइयां मौजूद थीं, जिनकी एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी। जांच के दौरान नशीली दवाओं का स्टॉक भी बरामद हुआ, जिसके लिए स्टोर संचालक आवश्यक दस्तावेज और लाइसेंस उपलब्ध नहीं करा सका
जांच में यह भी पता चला कि पूजा मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं की बिक्री के लिए निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। निरीक्षकों ने पाया कि स्टोर में बिक्री रिकॉर्ड का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था। जो कि औषधि नियंत्रण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। नशीली दवाओं के लिए अनिवार्य दस्तावेज़, जैसे बिक्री रजिस्टर और संबंधित परमिट भी स्टोर में नहीं पाए गए। निरीक्षकों ने इन सभी अनियमितताओं का पंचनामा तैयार किया।
स्टोर संचालक पर होगी कठोर कार्रवाई
टीम ने सभी अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए पूजा मेडिकल स्टोर के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संचालक को जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षकों ने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो स्टोर का लाइसेंस रद्द करने से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की जा सकती है
इस कार्रवाई से गरियाबंद जिले में अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। हालाँकि, स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या यह कार्रवाई निष्पक्ष और प्रभावी होगी या राजनीतिक दबाव के कारण इसे दबा दिया जाएगा। कई लोगों का कहना है कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
लगातार जारी रहेगा अभियान
औषधि निरीक्षकों ने स्पष्ट किया कि अवैध दवा व्यापार और अनियमितताओं के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनहित में समय-समय पर ऐसी कार्रवाई की जाती रहेगी, ताकि आम लोगों को सुरक्षित और मानक दवाएं उपलब्ध हो सकें। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया कि इस मामले में पूरी पारदर्शिता और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से फिंगेश्वर और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में औषधि विभाग ने मारी रेड, मेडिकल स्टोर में मिली एक्सपायरी दवाईयां, विभाग ने जारी किया नोटिस