टैंकर ने बुजुर्ग को कुचला, घर लौटते समय हुआ हादसा, 5 मीटर तक घसीटा, लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क हादसे में ऑयल टैंकर ने स्कूटी सवार दिव्यांग बुजुर्ग को कुचल दिया। गंभीर चोट आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। मामला महासमुंद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नयापारा वार्ड नंबर 7 के रहने वाले मारुति राव (72) थोक सब्जी मंडी में काम करते थे। वे अपनी तीन पहिया स्कूटी CG 06 GB 9576 से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बागबाहरा की तरफ से आ रहे टैंकर TN 56 K 5799 ने ओवर ब्रिज के पास उन्हें रौंद दिया।
हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने टैंकर ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd