दो दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला, परिजनों ने कही ये बात, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दो दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है। मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही के संजय नगर चौक निवासी मोहम्मद सिकंदर तिगाला उर्फ सोनू (36) 21 अगस्त से घर से लापता था। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुंडरदेही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों के अनुसार, कुछ लोगों ने सिकंदर को आखिरी बार रेलवे स्टेशन की ओर जाते देखा था। इसी आधार पर उसका भाई स्टेशन के पास तलाश करने गया। जब उन्होंने कुएं में देखा तो शव मिला। इसके बाद गुंडरदेही पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह अक्सर बिना किसी को बताए घर से निकल जाता था और फिर कुछ दिनों बाद वापस आ जाता था। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंगः कुएं में मिला ग्रामीण का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस










