14 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें: जारी हुआ आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 5 फरवरी से 18 फरवरी तक राजिम, नवापारा और मगरलोड की शराब दुकाने 14 दिनों के लिए बंद रहेगी। इस सम्बंध में आबकारी विभाग द्वारा आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान मेला प्रारंभ दिनांक 5 फरवरी से 18 फरवरी कुल 14 दिनों तक राजिम मेला क्षेत्र के आस पास की देशी एवं विदेशी शराब दुकाने जिसमें राजिम, नवापारा और मगरलोड़ कुल 6 दुकाने बंद रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन