गरियाबंद कलेक्टर ने नहर मरम्मत भुगतान प्रकरण पर लिया संज्ञान, समाचार के आधार पर गठित की जांच समिति
अपर कलेक्टर अध्यक्ष, तीन अधिकारी सदस्य नामांकित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक में नहरों की मरम्मत के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक किसान ने RTI लगाकर जानकारी निकाली। आरटीआई में मिली जानकारी में 56 जगह क्षतिग्रस्त बताकर 4.46 लाख रुपए निकाल लिए गए थे। लेकिन यह काम केवल कागजों में ही हुआ है। धरातल में इसका नामों निशान नहीं है।
जल संसाधन विभाग द्वारा पूरा खेल कर काम कागजों में दिखाकर राशि कोरबा के ठेकेदार को भुगतान किया हैं। इस पूरे मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत किसान याद राम साहू रोबा द्वारा जानकारी निकालने के बाद हुआ। किसान ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारी के ऊपर कार्रवाही की मांग की थी।
इस मामले में गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित की है। कलेक्टर ने इस जांच समिति में अपर कलेक्टर को अध्यक्ष नामांकित किया है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं के कार्यपालन अभियंता एवं जिला कोषालय अधिकारी को सदस्य बनाया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t











