गणेश पंडाल घूमने निकली नाबालिग का अपहरण कर जंगल में किया दुष्कर्म, दो दिनों तक किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गणेश पंडाल घूमने जाने के नाम पर निकली एक लड़की दो दिन बाद एक जंगल में मिली। दरअसल, एक युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार कुनकुरी थाने में पीड़िता के परिजनों ने 29 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 28 अगस्त की शाम गणेश पूजा की आरती में जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, परंतु सफलता नहीं मिली। संदेह था कि किसी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया और खोजबीन शुरू की।
इस दौरान टेक्निकल टीम और परिजनों के सहयोग से पुलिस को जानकारी मिली कि किशोरी थाना दुलदुला क्षेत्र के जंगल में एक युवक के साथ है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और किशोरी को आरोपी जगतपाल साय (26) के कब्जे से बरामद किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और इस दौरान उसका शारीरिक शोषण भी किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 62(2)(एम), 87 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दो दिनों तक किया दुष्कर्म, जंगल ले जाकर बनाया बंधक, आरोपी गिरफ्तार