गणेश पंडाल में बजाए फिल्मी और अशोभनीय गाने, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, गणेश उत्सव समिति के खिलाफ FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर के चर्चित लाखे नगर स्थित गणेश पंडाल में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, गणेश पंडाल के सामने आइटम सॉन्ग बजाने और मूर्ति को कार्टून रूप में बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पंडाल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सिंधी युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। बजरंग दल ने मूर्ति का तुरंत विसर्जन करने की मांग की।
संगठन का कहना है कि जब तक मूर्ति का विसर्जन नहीं हो जाता, उनका विरोध खत्म नहीं होगा। हिंदू संगठनों का आरोप है कि देर रात पंडाल में फिल्मी और अश्लील गाने बजाए गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर के कई थाना प्रभारियों समेत पुलिस के आला अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस और प्रशासन के समझाने पर मूर्ति को पर्दे से ढक दिया गया। इस दौरान भीड़ को खदेड़ने हल्का बल प्रयोग किया गया।
करीब 4 घंटे के हंगामे के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। विवाद के बाद, पुलिस ने आजाद चौक थाने में गणेश समिति के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि समिति को पहले मूर्ति को उसके मूल स्वरूप में स्थापित करने के लिए कहा गया था, लेकिन मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई।
समिति सदस्यों के खिलाफ धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान लाखे नगर में कई किलोमीटर तक सड़क जाम रही। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t