दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पुलिसकर्मियों के बेटे थे तीनों

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से बड़ी खबर आई है, जहां बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में डूब गए। मरने वाले तीनों बच्चे पुलिसकर्मियों के बेटे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिस्दी तालाब का है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस लाइन में रहने वाले राजेश्वर ठाकुर के पुत्र युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष), जोलसा लकड़ा के पुत्र आकाश लकड़ा (13 वर्ष) और स्वर्गीय अयोध्या जगत के पुत्र प्रिंस जगत (12 वर्ष) दोपहर में खेलने जाने की बात कहकरघर से निकले थे। बच्चे साइकिल से रिस्दी के लालघाट के बीच तालाब के पास पहुंच गए। जहां गणपति विसर्जन चल रहा है। लोग लगातार गणपति प्रतिमाओं के साथ यहां पहुंच रहे हैं। इसी दौरान तीनों बच्चे डूब गए।

लोगों का कहना है कि विसर्जन के दौरान बच्चे भी वहां देखे गए थे। बाद में बच्चे नहाने के लिए दूसरी तरफ चले गए और नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर कुछ लोग पानी में कूदे और बच्चे को बाहर निकाला। बाद में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।

दो कांस्टेबल और एक हवलदार का बेटा

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे प्रिंस जगत के पिता का पहले ही निधन हो चुका है और मां सीमा जगत पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। जबकि आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा हवलदार हैं और युवराज सिंह के पिता राजेश्वर ठाकुर भी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और तीनों परिवार कोसाबाड़ी-रिस्दी रोड स्थित पुलिस लाइन में रहते हैं। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

तालाब में डूबने से भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button