अभनपुर-कुरुद मार्ग पर दर्दनाक हादसा, कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर-कुरुद मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई। घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना अंतर्गत बिरेझर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बिरेझर चौकी क्षेत्र के कोड़ेबोड़ गांव के पास एक स्विफ्ट कार ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। हादसे में कार के सामने का हिस्सा और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल शिक्षिका को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिक्षिका की पहचान नंदनी सिन्हा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि नंदनी सिन्हा कुरुद क्षेत्र के ग्राम सेमरा (ब) की निवासी थीं, जो मगरलोड ब्लॉक के ग्राम कुंडेल हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाती थीं। शिक्षिका स्कूल से छुट्टी के बाद अपने गांव लौट रही थीं। वह कोड़ेबोड़ के पास पहुंची थीं, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t