सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा: ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की मौत, दादा घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क निर्माण के दौरान ग्रेडर मशीन की चपेट में आने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे का दादा घायल हुए हैं। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, नंदलाल गुप्ता (45) अपनी मां लालो देवी (65) और पोते आकर्ष (3) के साथ घाघरा से अपने गांव लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि त्रिशूली गांव के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। नंदलाल ने ग्रेडर मशीन को देखकर अपनी बाइक रोक दी। ग्रेडर चालक ने लापरवाही से मशीन को पीछे की ओर चला दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन चालक ने नहीं सुना। इस दौरान नंदलाल और उसका पोता मशीन की चपेट में आ गए।
आरोपी चालक फरार
हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दादा का पैर टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने चालक राजेश जायसवाल के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: नाले में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा