युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
चाकू और मोटरसाइकिल जप्त, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीते 7 सितंबर की रात सिवनी निवासी एक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मुरली कुमार ओगरे ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे अनुज ओगरे को युवराज ध्रुव, किरण बघेल और अमन ध्रुव ने झगड़े के दौरान गाली-गलौच कर विवाद किया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि युवराज ध्रुव ने धारदार चाकू से अनुज के पेट पर वार कर दिया। हमले में अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया और खून बहने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में छुरा पुलिस ने तुरंत दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आरोपी युवराज ध्रुव, अमन ध्रुव और किरण बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने युवराज के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान युवराज ध्रुव (23 वर्ष), अमन ध्रुव (20 वर्ष) और किरण बघेल (19 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं घायल अनुज ओगरे का उपचार जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में राहत और सुरक्षा का माहौल बना है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े