गरियाबंद जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

महिलाओं का विशेष रूप से किया जाएगा स्वास्थ्य जांच और इलाज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य हर आयु वर्ग की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं परिवार एवं समाज में महिलाओं को सशक्त बनाना है।

इसी तारतम्य में  डॉ. यू एस नवरत्न, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर पीएचसी चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ एवं सुपरवाइजरों की उपस्थिति में अभियान की विस्तृत चर्चा कर संपूर्ण कार्ययोजना को अंतिम रूप देने पर गहन विचार विमर्श किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह अभियान गरियाबंद जिले के प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड स्तर तक प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा।

इसके तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अंतर्गत एनीमिया, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, बीएमआई, सर्वाइकल कैंसर, सिकल सेल जांच, टीबी रोगियों के लिए सहायता और परामर्श, डायबिटीज एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेनोपॉज़ काउंसलिंग एवं परिवार नियोजन परामर्श, डेंटल, नेत्र एवं डायग्नोस्टिक सेवाएँ, ब्लड डोनेशन कैंप आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बस्तियों में महिलाओं का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण, योगा गतिविधियाँ आयोजित कर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण की विशेष योजना, सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से पारिवारिक स्वास्थ्य संवाद को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसके साथ गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प से सिद्धि अंतर्गत उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित करना एवं सक्रिय महिला समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में गनपत कुमार नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुविधाओं पर दिया जोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button