चोरी का अनोखा मामला: किसान के घर खाद चुराने पहुंचा चोर, आधी रात खुली नींद और…..
पहले पंप चुराया, फिर खेत का खाद उड़ाने पहुंचा, गांव वालों ने धर-दबोचा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छुरा क्षेत्र में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने किसान के स्टोर रूम (भंडार कक्ष) से सबमर्सिबल पंप चुरा लिया। इसके बाद उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह दोबारा उसी जगह पर वहां रखी खाद चुराने पहुंच गया। लेकिन इस बार किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह पकड़ा गया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
छुरा पुलिस ने बताया कि आरोपी भोजलाल नायक (21 वर्ष) ग्राम बांधपारा कांटाखुसरी का रहने वाला है। वह आदतन अपराधी है। इससे पहले भी वह कई मामलों में शामिल रहा है। दरअसल, 10 सितंबर की रात आरोपी ने सिवनी निवासी किसान लच्छन दीवान के खाद कक्ष का ताला तोड़कर सबमर्सिबल पंप चुरा लिया था।
किसान ने उसे मौके पर देखा भी था, लेकिन वह भाग गया। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने चोरी का पंप जंगल में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
आरोपी को जेल भेज दिया गया
हैरानी की बात यह है कि पंप चोरी करने के बाद आरोपी की नज़र अब किसान के खेत में रखी खाद की बोरी पर थी। बताया गया कि आरोपी फिर से चोरी के इरादे से गया था। उसका मानना था कि पंप के बाद वह खाद को चोरी करके उसे बेचकर अच्छी कमाई कर लेगा। लेकिन इस बार उसकी योजना नाकाम रही और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खाद की कमी के कारण कीतम आसमान छू रही
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों खाद की कमी और बढ़ती कीमतों के कारण इसकी कीमत आसमान छू रही है। शायद यही वजह है कि चोरों ने खाद को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चोरी का यह वाकई एक अजीबोगरीब मामला है, जहां पहले सिंचाई के साधन और फिर खेती के लिए खाद, दोनों ही चोर की लिस्ट में थे। पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इस घटना ने गांव में एक नई चर्चा शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t