धू-धू कर जल गई कार : रहस्यमय तरीके से पति-पत्नी और दो बच्चे लापता, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के चारामा ब्लॉक के पोड़ी गांव के पास एक कार आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। कार पखांजूर निवासी सिकदार की है, जो अपनी पत्नी और दोनों बच्चो के साथ धमतरी से वापस पखांजूर लौट रहे थे। घटना के बाद से कार में सवार चारों लोगों का अभी कोई भी सुराग नहीं मिला है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सिकदार अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ पंखाजूर जा रहा था। तभी ग्राम पोड़ी के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार आग का गोला बनकर धू-धू कर जलकर खाक हो गई। हालांकि इस घटना के बाद कार में सवार लोगों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलवाया, लेकिन उनका कहना है कि जांच में किसी भी बॉडी के अवशेष नहीं मिले हैं। इससे ऐसा लगता है कि चारों गाड़ी से बाहर निकल चुके थे।
अनहोनी या फिर कुछ और रहस्य बरकरार
कार में आग लगने की घटना को किसी ने देखा नहीं है, जिसके कारण मामले को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि कार सवार लोगों के साथ आग लगने से कोई अनहोनी हुई है या फिर मामला कुछ और है। आग खुद लगी या फिर किसी ने कार में आग लगा दी। थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी की जांच की जाएगी। उनके परिजनों को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button