गरबा आयोजनों में अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग, पुलिस-प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शारदीय नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा आयोजनों में अश्लील, द्विअर्थी और असंस्कारी गीतों के बढ़ते चलन को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा ऐतराज जताया है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर ऐसे गीतों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने और मर्यादित वेशभूषा में आने सहित अन्य मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संयोजक सुमीत सोनी, सह संयोजक चिंटू साहू, पूर्व संयोजक कुणाल मिश्रा, सेवासह प्रमुख गौरव शामनानी, गौ रक्षा राहुल अरोरा, श्लोक शर्मा, चत्रेश तिवारी, गंगू कृष्ण यादव, राहुल साहू, चंदन साहू, राहुल साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अश्लील गीतों पर रोक लगाने की मांग

ज्ञापन में कहा गया है कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भारतवर्ष में व्यापक रूप से गरबा उत्सवों का आयोजन किया जाता है। यह उत्सव हमारे धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन अब आयोजन में अश्लील गीतों, छोटे वस्त्र धारण करने वाली प्रवृत्ति तथा असंस्कारी व्यवहार के कारण इसकी पवित्रता एवं गरिमा आहत हो रही है।

संगठनों ने जताई चिंता

संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गरबा के नाम पर अश्लीलता परोसना ना केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि युवा पीढ़ी को गलत दिशा में भी ले जा रहा है। उन्होंने मांग की कि आयोजकों को सख्ती से निर्देश दिए जाएं कि वे केवल भक्ति गीत, पारंपरिक गरबा और मर्यादित सांस्कृतिक धुनों का ही उपयोग करें।

इसके अलावा गैर हिंदू व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों पर भी ध्यान रखा गया। विहिप ने मांग किया कि आयोजन में प्रवेश हेतु पहचान-पत्र की जांच की व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवांछित प्रवृत्ति को रोका जा सके। पुलिस और प्रशासन को सतत निगरानी रखने तथा सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्र पर अनुमति दी जाए।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंगः बाइक शोरूम में चोरों का धावा, लाखों मूल्य की बाइक चोरी, सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button