गरियाबंद ब्रेकिंग: कृषि उपज मंडी के पास ग्रामीण का शव मिला, नहीं हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद में कृषि उपज मंडी के पास एक ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मामला गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 7, रावणभाठा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने मंगलवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। सुबह लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक कहां का रहने वाला है और यहां कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। मृतक की तस्वीर के आधार पर आसपास के इलाकों और पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c