युवतियों की गुंडागर्दी आई सामने, बाइक सवार युवकों को रोककर करने लगी ये काम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शहर के मुख्य मार्ग पर युवतियों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवक किसी बात को लेकर युवतियों से उलझ रहे थे। इसी दौरान एक युवती ने युवक पर तमाचे लगाए। साथ ही अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। पूरे घटना का अभी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध रूप से घूमती रहती हैं। बाइक सवार दो युवक रायपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों युवतियां स्कूटी पर सवार होकर आई। उन्होंने लड़कों को रोक लिया और पैसे मांगने लगे। युवक चीख-चीखकर युवतियों पर फंसाने का आरोप लगा रहा था। इसी दौरान एक युवती ने उसे तमाचा मार दिया। तभी दूसरी युवती पीछे से आकर युवक की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल देती है। युवक चीखते हुए पीछे हट गया। तभी युवती बाइक पर बैठे दूसरे युवक के पास पहुंच गई।
एक ने युवक को तमाचे मारे, दूसरी ने आंखो में मिर्ची झोंकी
युवतियों में से एक ने युवक को तमाचे मारे, दूसरी ने बाइक पर बैठे युवक की आंखो में मिर्ची का पावडर डाल दिया। करीब 16 सेकेंट के इस वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट देखा जा सकता है। वहीं, युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है।
थाने तक नहीं पहुंची शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट और मिर्ची पाउडर डालने की शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। शिकायत मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट, युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल, VIDEO