ब्रेकिंग: कल से 19 अक्टूबर तक नवापारा, राजिम, अभनपुर के अलग अलग क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :– नवापारा राजिम सहित अंचल के दर्जनों गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में 03 से 19 अक्टूबर 2025 तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। विद्युत विभाग ने इस हेतु आदेश जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 09 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहेंगी।
दिनांक 03.10.2024 दिन शुक्रवार को 11 kv सिन्धी कालोनी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक करीब 6 घंटे के लिए बंद रहेगी। 04 अक्टूबर शनिवार को शीतलापारा, 06 अक्टूबर सोमवार को हाइटेक फीडर, 07 अक्टूबर मंगलवार को गंज रोड फीडर, 08 अक्टूबर बुधवार को पारागांव और नवापारा टाउन फीडर, 09 अक्टूबर को राजिम टाउन फीडर और राइस मिल फीडर बंद रहेगी। समय में आवश्यक्तानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।
देखिए पूरी सूची

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











