शोरूम के बाहर खड़ी थार में मिली युवक की सड़ी गली लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शोरूम के बाहर खड़ी थार वाहन में एक युवक का सड़ा-गला शव मिला है। तेज दुर्गंध आने पर एक राहगीर की नजर शव पर पड़ी, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले भिलाई में हुए एक सड़क हादसे के बाद क्रेन से खींचकर लाए गए थार गाड़ी नंबर सीजी 04 पीएक्स 6888 रायपुर के टाटीबंध स्थित रालास मोटर्स महिंद्रा शोरूम के बाहर खड़ी थी। शुक्रवार को सर्विस रोड से एक व्यक्ति गुजर रहा था, तभी उसे बदबू आई। उसने थार के अंदर झांककर देखा तो पिछली सीट पर एक युवक की सड़ी हुई लाश पड़ी थी। राहगीर ने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला संदिग्ध होने के कारण, जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई।
पुलिस टीम ने गाड़ी को सील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शुरूआती जांच में हत्या के बाद शव ठिकाना लगाए जाने की आशंका है। फ़िलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के लिए आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर भी प्रसारित की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
झाड़ियों में मिली महिला की अधजली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस