बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार को हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के सराईनारा सजापाली गांव का रहने वाला अनुज कुमार (24 वर्ष) छाल क्षेत्र की एक माइंस में काम करता था। वह हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। रास्ते में चोढ़ा चौक के पास सामने से आ रही एक स्कूटी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अनुज से बाइक से दूर जा गिरा और उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
चोट इतनी गंभीर थी कि अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार वरुण डनसेना को हल्की चोटें आईं और वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर